Translate

Tuesday, December 30, 2014

मुझे उन हवाओं

मुझे उन  हवाओं का तो पता दो
कि जब मुझे तुम याद आओ
तो उन्हें हाल-ए-दिल बयाँ कर दूँ

वो खामोश मोहब्बत
जो सुलग रही है
बरसों से
उसके धूएँ को
नज़र अंदाज़ कर दूँ

सुलगती मोहब्बत से  मैंने
दिल के चराग़ जलाए  हैं
आ फनां होकर भी तेरी
दुनियाँ  रोशन कर दूँ

कर दूँ अपने जज़्बात ओ ख़्याल
तुझ पे कुर्बान
छू कर तेरे साये को मैं
बेकरार कर दूँ

मुझे मालूम है अब
मुझे तड़पने में  क़रार आता है
खुद को बेनक़ाब कर
ये इक़रार कर दूँ  

No comments:

Post a Comment