मैं पागल आवारा दिवाना हूँ
मुझसे दिल न लगाना तुम
मुझे खामोशी से याद करना
अपनी खामोशियों में बुलाना तुम
मैं घुल जाऊँगा खामोशियों में
बनके सकून ज़िंदगी का
बंद करके अपनी आँखें बस
लुत्फ़ उठाना तुम
मैं खुद अहसास हो गया हूँ
प्यार का अहसास करके
आह न भरना कोई मुझे
अहसास में जी जाना तुम
आओ मिलने और बिछड़ने से
अब पार चल पड़ें
न जिस्म ही टटोलें हमारी
रूह ही बन जाना तुम