Translate

Thursday, March 14, 2013

देखो मेरे आइने से गवाही लेकर

देखो मेरे आइने से गवाही लेकर
छुप-छुप के देखता है चेहरा आपका 

Wednesday, March 13, 2013

खंजर


तेरे तस्सवुर में दुनिया भुलाये बैठे है
बेख़ौफ़ लबों पे खंजर लगाये बैठे है
तुझे वफ़ा चाहिए या लहू की है तलाश
आ देख सारा सामान सजाये बैठे है

Tuesday, March 5, 2013

देख करार आ भी गया

देख करार आ भी गया,
जिंदगी में प्यार आ भी गया 

दामन में तेरे हर ख़ुशी ,
ख़ुशी का इज़हार आ भी गया 

पहले कँहा थी हसरते लबों पे,
लबों पे इकरार आ भी गया 

चुन लो कलियाँ और सितारे,
पैगाम-ए-खुर्शीद-ओ-माह आ भी गया 

तेरी नज़रों के सवाल या जमाने का मलाल 
हर सवाल का जवाब आ भी गया