Translate

Tuesday, March 5, 2013

देख करार आ भी गया

देख करार आ भी गया,
जिंदगी में प्यार आ भी गया 

दामन में तेरे हर ख़ुशी ,
ख़ुशी का इज़हार आ भी गया 

पहले कँहा थी हसरते लबों पे,
लबों पे इकरार आ भी गया 

चुन लो कलियाँ और सितारे,
पैगाम-ए-खुर्शीद-ओ-माह आ भी गया 

तेरी नज़रों के सवाल या जमाने का मलाल 
हर सवाल का जवाब आ भी गया 

No comments:

Post a Comment