Translate

Saturday, September 13, 2014

मुकाम मिल गया


मुकाम मिल गया इक्किस बरस इंतज़ार का.......
चाँद सितारों ने दिया पता शब-ए-इकरार का.......


मैं दिवाना था किस क़दर विसाल-ओ-करार का...
खुदाया पिया समंदर शब भर हुस्न-ए-यार का....



फिसले चाँदनी तेरे रंग-ओ-जमाल-ए-रुख़सार से
और मुझे मिल गया खज़ाना तेरे इंतख़ाब का.....

ताब-ए-तबस्सुम वायस-ए-सकून-ए-रूह है ग़र
शोखी-ए-नज़र में इशारा है तेरे एतबार का.....

No comments:

Post a Comment