Translate

Saturday, May 6, 2017

बचपन में खेलना पतंगों से याद आता है

For Gauri
11:04:2016
10:15 PM

बचपन में खेलना पतंगों से याद आता है
इ-इमली ऊ-उल्लू ऋ-ऋषि याद आता है

कंचों की चरमराहट में खेलना मिट्टी से
वो लंगड़ी टांग वो चोर सिपाही याद आता है

ढ-ढक्कन से ढक जाता था दिमाग सारा
अँ - खाली से सब खाली रह जाना याद आता है

ब-बस तक मैं पहुंच नहीं पाया कभी भी
ओ-ओखली में अपना सर देना याद आता है

No comments:

Post a Comment