Translate

Sunday, April 22, 2012

हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !

21-04-2012
01:30 PM
हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !

ग़म बाँटने का किसी की ग़र है ये सज़ा
तो इस सज़ा का हर बहाना हूँ मैं

हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !

जीता हूँ मैं रोज़, हर शब मरता भी हूँ मैं
गुजश्ता जमाने का इक फ़साना हूँ मैं

हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !

तेरे दिल में भी उतरा तुझे जगाया भी बहुत
तेरे सोये अरमानों का ठिकाना हूँ मैं

हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !

मुझे चाहे कोई क्यूँ, मुझे सराहे कोई क्यूँ
हर तीर चले जिस पर वो निशाना हूँ मैं

हाँ पागल हूँ मैं ! हाँ दिवाना हूँ मैं !


No comments:

Post a Comment