Translate

Sunday, April 29, 2012

टूट कर बिखरने को भी हौंसला चाहिए इक

‎29-04-2012
12:30 PM

टूट कर बिखरने को भी हौंसला चाहिए इक
वरना सहमे हुए लोग देखे है बहोत

वादा निभाओ तो निभ भी जाता है
और वादा तोड़ने के अंदाज़ देखे है बहोत

लोग मर-मर के जीने को ज़िंदगी कहते है
उनके जीने के इंतज़ाम देखे है बहोत

मौत भी आ जाये तो झूम लूं इक बार
मैंने मरने के ख़्वाब देखे है बहोत

No comments:

Post a Comment