Translate

Thursday, December 27, 2012

मस्त बनाती है तेरी चाहत मुझको

मस्त बनाती है तेरी चाहत मुझको
दीवाना तेरी आँखे मुझे बना देती है

क्या सोचती रहती है हरदम सूरत तेरी
मेरे दिल में इक ख़लिश सी जगा देती है

सिमटी हुई है लाली जो रुखसार पे तेरे
फिज़ां को किस कदर रंगीन ये बना देती है

कभी लगता है तेरी ये गर्म साँसें
मेरी बहकी साँसों को पनाह देती है

भोली तेरी सूरत पे वो मस्तानी हँसी
जानम मेरे जज़्बातों को सहला देती है 

कोठे पे बैठ कर मुस्कराने वाले

26-03-1994
01: 30 AM
कोठे पे बैठ कर मुस्कराने वाले
मोहब्बत की फज़ा ये क्या जाने

खेलना नैनों से खेल है इनका
नैन मिलाने का मज़ा ये क्या जाने

दो पैसों पर अपना बदन उघाड़ दे
दिल खोलने की रज़ा ये क्या जाने

ज़ाल जिस्म का है ज़िंदगी इनकी
ऐसी ज़िंदगी है सज़ा ये क्या जाने 

मंजर ये उनको भी दिखाओ कोई

12-10-1991
07:00 PM
मंजर ये उनको भी दिखाओ कोई
उजड़ा मेरा आशियाँ फिर बसाओ कोई

कहते थे सुर्ख लब है तुम्हारी खातिर
मधुरस फिर से उनका पिलाओ कोई

उजाले होते थे ज़ुल्फ़ सँवारने से उनकी
अँधेरो को अब तो दूर भगाओ कोई

जानते है हर हाल में हूँ खुश मै तो
कुछ तड़प भी मेरी उन तक पहुँचाओ कोई

ज़िंदगी तो बेअसर है अब बिन उनके
मुझको इस ज़िल्लत से बचाओ कोई 

Thursday, December 20, 2012

पहले बात करती थी मौसम की फूलो की


31-07-2011
5.25 p.m. 

पहले बात करती थी मौसम की फूलो की
अब आटे दाल का भाव सुनाती हो मुझे !

पहले आँखों में तेरी शोखी थी प्यार की
अब किराया घर का बताती हो मुझे

पहले सुलझाता था उलझी जुल्फे आपकी
अब बिजली के तारो में उलझाती हो मुझे

पहले तारे गिनता था यादों में आपकी
अब दिन में तारे दिखाती हो मुझे !

उदास फिज़ां में मुस्कराहट सी नज़र आती है

18-01-1993
01:00 AM
उदास फिज़ां में मुस्कराहट सी नज़र आती है
देखे हम भी बहार किस तरह चमन में आती है

घुँघरू जो बजने लगे है ,  ज़ेहन में मेरे
बेशक तेरे कदमों की ही आहट आती है

ढूँढो कोई तो सवाब मेरी दिवानगी का भी
खुद-बा-खुद मेरी धड़कन बढती जाती है

हज़ार कोशिश की है बा-अदब रहने की मैने
खुशबू तेरे बदन की मेरी साँसों को बहकाती है

हाँ सच तौबा कर लूँगा मयकशी से भी मै
इक बार पी लूँ जो आँखे तेरी छलकाती है 

बहुत मुमकिन था मिल जाते किसी मोड़ पर वो

बहुत मुमकिन था मिल जाते किसी मोड़ पर वो
हम मायूस इतने थे मगर की राहों पे चलना छोड़ गए 

एहसानमंद हूँ तन्हाईयो तह-ए-दिल से आपका

एहसानमंद हूँ तन्हाईयो तह-ए-दिल से आपका 
की अपने जिस्म से उनकी ख़ुशबू लेता आया हूँ