नज़्म - एक किस्सा पुराना है....!
कुछ कहना है तुमसे मगर हालात नहीं है,
जज़्बात है दिल में मगर अलफ़ाज़ नहीं है,
काश ! के कुछ ऐसा होता इस जहाँ में की ,
ख़ामोशी बयाँ दिल की हालत करती,
सच जानिए ये भी है दावा मेरा ,
बेतरह से फिर आप हम पे मरती,
मगर हक़ीक़त-ए-जहाँ में ऐसा रिवाज़ नहीं है,
आगाज़े इश्क तो यहाँ, अंज़ाम नहीं है,
जज़्बात है दिल में मगर अलफ़ाज़ नहीं है,
कुछ कहना है तुमसे मगर हालात नहीं है,
No comments:
Post a Comment