Translate

Wednesday, January 25, 2012

कुछ न कहेंगे आपसे बिछड़ जाने के बाद

26-06-1995
12:55 A.M

कुछ न कहेंगे आपसे बिछड़ जाने के बाद
सोचा करेंगे आपको बिछड़ जाने के बाद

शगुफ़्ता न रह सकेंगे, महकेंगे फूल कैसे
ख़ुशबू कंहा पे होगी ? बिछड़ जाने के बाद

सितारों को ग़म तो होगा असर चाँद पर भी होगा
चमका करेंगे कैसे ? बिछड़ जाने के बाद

किसको पता चलेगा ? हवाएं चली किधर को ?
ज़ुल्फें कंहा उड़ेगी ? बिछड़ जाने के बाद

पलकों पे ढल के कतरें आँखों को नम करेंगे
शबनम भी रो पड़ेगी बिछड़ जाने के बाद

No comments:

Post a Comment