23-03-1994
11:15 AM
छुड़ा के दामन जा तो रहे हो
सोच समझ लो क्यूँ जा रहे हो ?
मेरी लगी तो बुझ न सकेगी
मिटाए अपनी हँसी क्यूँ जा रहे हो ?
खुश रह सकोगे ऐसे में तुम क्या ?
बहाये अश्कों को अपने क्यूँ जा रहे हो ?
नादाँ हूँ मैं तो समझ सका न
लुटाये अपनी जवानी क्यूँ जा रहे हो ?
समझ सके न जिसे मेरी जवानी
सुनाये ऐसी कहानी क्यूँ जा रहे हो ?
11:15 AM
छुड़ा के दामन जा तो रहे हो
सोच समझ लो क्यूँ जा रहे हो ?
मेरी लगी तो बुझ न सकेगी
मिटाए अपनी हँसी क्यूँ जा रहे हो ?
खुश रह सकोगे ऐसे में तुम क्या ?
बहाये अश्कों को अपने क्यूँ जा रहे हो ?
नादाँ हूँ मैं तो समझ सका न
लुटाये अपनी जवानी क्यूँ जा रहे हो ?
समझ सके न जिसे मेरी जवानी
सुनाये ऐसी कहानी क्यूँ जा रहे हो ?
No comments:
Post a Comment