Translate

Friday, August 26, 2011

अच्छा ! येबताओ मुझेइश्क जतानाआता हैया नहीं,

                  
अच्छा ! ये बताओ मुझे इश्क जताना आता है या नहीं,
समझ जाते हो जज़्बात मेरे मुझे बताना आता है या नहीं !
दिल सुनाता होगा कई फसाने तुम्हे,
मेरी धडकनों का सबब भी सुनाता है या नहीं
इक बात सुनाता हूँ,इक बात रह जाती है
ये बात बताता हूँ ,वो बात रह जाती है
शायद वो बात मेरे चेहरे पे जाती है
मेरे चेहरे को समझाना तुम्हे आता है या नहीं

अच्छा ! ये बताओ मुझे इश्क जताना आता है या नहीं !

No comments:

Post a Comment