19-05-1997
11:30 AM
चाँद पूछेगा तो क्या जवाब दोगे ?
चुप रहकर लोगों से तो बच जाओगे
हर सितारा टिमटिमा कर सवाल करेगा
इन सितारों से कैसे बच पाओगे ?
दिल धड़केगा तो चेहरा हैरान होगा
इश्क को फ़िर कैसे छुपा पाओगे ?
मुझको ख़ुद में ही जब महसूस करोगे
फिर कैसे जुदा तुम रख पाओगे ?
11:30 AM
चाँद पूछेगा तो क्या जवाब दोगे ?
चुप रहकर लोगों से तो बच जाओगे
हर सितारा टिमटिमा कर सवाल करेगा
इन सितारों से कैसे बच पाओगे ?
दिल धड़केगा तो चेहरा हैरान होगा
इश्क को फ़िर कैसे छुपा पाओगे ?
मुझको ख़ुद में ही जब महसूस करोगे
फिर कैसे जुदा तुम रख पाओगे ?
No comments:
Post a Comment