17-05-2012
09:15 AM
वो भीगे हुए लम्हे सूखे नहीं है अब तक
लड़कपन की पहली बारिश में साथ बिताये थे
लरज़ उठे थे जज़्बात-ओ-एहसास उस वक़्त
पहली बार जब हमने हाथ मिलाये थे
न कुछ मैं कह सका न कुछ तुम कह पाए
कुदरत ने झूम-झूम के कितने गीत गाये थे
इक मैं था, इक तुम थे और किसका था वजूद ?
हाँ चाँद, सितारे, बादल,घटाएं सब मिलने आये थे
मैं तो वाकिफ़ न था दुनिया के किसी फ़रेब से
सारे नज़ारे मुझे बस जन्नत दिखाने आये थे
No comments:
Post a Comment