मेरे जज़्बात-ओ-अल्फ़ाज़ का लिहाज़ कौन करे ?
मैं मिन्नत करूँ, कभी ये ख़ुदा ना करे
वस्ल की तकरीरों ने उलझा लिया जब हमें
तूँ बता हिज़्र का इस्तकबाल यँहा कौन करे ?
अनजान हो कोई तो उसे बता दूँ सब कुछ
सब कुछ पहचाने जो, उसका चारा कौन करे ?
मेरे नसीब की बात है तो बुलंद हूँ मैं
परे नसीब से किसी का इंतज़ार कौन करे ?
मैं मिन्नत करूँ, कभी ये ख़ुदा ना करे
वस्ल की तकरीरों ने उलझा लिया जब हमें
तूँ बता हिज़्र का इस्तकबाल यँहा कौन करे ?
अनजान हो कोई तो उसे बता दूँ सब कुछ
सब कुछ पहचाने जो, उसका चारा कौन करे ?
मेरे नसीब की बात है तो बुलंद हूँ मैं
परे नसीब से किसी का इंतज़ार कौन करे ?
No comments:
Post a Comment