Translate

Wednesday, March 7, 2012

अपने दिल पर मैं हरदम ऐतबार रखता हूँ .....

24-09-2004
07:45 PM
अपने दिल पर मैं हरदम ऐतबार रखता हूँ
मिले ज़ख्म कोई नया इसे तैयार रखता हूँ

अपने  ही देखे  पर अब भरोसा न रहा
कहे कुछ कोई, कहाँ मैं ध्यान रखता हूँ

किस को चाहिए फ़क्त वस्ल ही इश्क में
ग़म-ओ-ख़ुशी हो मैं  इत्मीनान रखता हूँ

हर गाम पर देता हूँ मैं फ़रेब ग़मों को
उदास चेहरे पे इसलिए मुस्कान रखता हूँ








No comments:

Post a Comment