Translate

Thursday, March 1, 2012

कुछ कहना है तुमसे मगर हालात नहीं है

01-01-1995
10:30 PM
कुछ कहना है तुमसे मगर हालात नहीं है
जज़्बात है दिल में मगर अलफ़ाज़ नहीं है

काश ! कुछ ऐसा होता इस जहाँ में की
ख़ामोशी बयाँ दिल की हालत करती

सच जानिए ये भी है दावा मेरा
बेतरह से फिर आप हम पर मरती

मगर हक़ीकत-ए-जहाँ में ऐसा रिवाज़ नहीं है
आगाज़-ए-इश्क तो है यहाँ अंज़ाम नहीं है

जज़्बात है दिल में मगर अलफ़ाज़ नहीं है
कुछ कहना है तुमसे मगर हालात नहीं है

No comments:

Post a Comment