Translate

Friday, February 3, 2012

दिल से निकली आवाज़ टूट कर बिखर गयी

03-02-2012
01:10 PM
(अतुल जी आपकी आह ....................)

दिल से निकली आवाज़ टूट कर बिखर गयी
मेरे जज्बातो की लहर न जाने किधर गयी

उन तक पहुंची के नहीं दीवाने की आह
खुशबू सी फ़ैल गयी वो चाह जिधर गयी

मेरे दर्द की दवा तो कोई क्या करता ?
मज़ा लोगो का बन गयी जो उधर गयी

ज़माना समझा न समझा ख्यालात मेरे
रौशनी प्यार की दिल  में घर कर गयी

No comments:

Post a Comment