Translate

Saturday, February 25, 2012

तेरी शिकायतों में तेरा प्यार छुपा लगता है

25-02-2012
10:00 PM
तेरी शिकायतों में तेरा प्यार छुपा लगता है
दिल की धड़कनों में इसका इज़हार छुपा लगता है

बेशक सताया होगा तुझे ज़माने ने बहोत
इन सितमों में ही  तेरा  करार छुपा लगता है

हाँ खेला होगा कोई तेरे दिल से भी ज़रूर
लुत्फ़ उठाया तुने,कोई फ़नकार छुपा लगता है

जितना भी दूर लिखने की कोशिश हो मेरे "दोस्त"
उसके इर्द-गिर्द ही तेरा संसार छुपा लगता है

No comments:

Post a Comment