24-04-2012
09:40 PM
जिंदगी जीकर ही तो मौत का इस्तकबाल करते है
खुशदिली से जीने वाले कभी मौत से डरते है ?
मौत भी तो एक सच है इस जिंदगी की तरह
आज जिंदगी की आगोश, कल मौत की चलते है
ख़ुदा को यकीन था मुझ पे, तो दे दी जिंदगी
उसने दी जिंदगी हम इबादत करते है
यूं तो जो चाहो ले लो मुझसे ख़ुदा के वास्ते
न दुखे दिल किसी का इस गुनाह से डरते है
09:40 PM
जिंदगी जीकर ही तो मौत का इस्तकबाल करते है
खुशदिली से जीने वाले कभी मौत से डरते है ?
मौत भी तो एक सच है इस जिंदगी की तरह
आज जिंदगी की आगोश, कल मौत की चलते है
ख़ुदा को यकीन था मुझ पे, तो दे दी जिंदगी
उसने दी जिंदगी हम इबादत करते है
यूं तो जो चाहो ले लो मुझसे ख़ुदा के वास्ते
न दुखे दिल किसी का इस गुनाह से डरते है
No comments:
Post a Comment