Translate

Tuesday, February 21, 2012

मेरे इशारों का मतलब समझेगा वो

23-03-1994
01:00 PM
मेरे इशारों का मतलब समझेगा वो
इन दरारों का मतलब समझेगा वो

नज़दीक आएगा जब मेरे दिल के वो
इन शरारों का मतलब समझेगा वो

आग इश्क की जब भी लगेगी दिल में
इन बहारों का मतलब समझेगा वो

मेरे इश्क की खातिर चमकते है  जो
इन सितारों का मतलब समझेगा वो

मुझे यकीं है अपनी तहरीरों पर
मेरे अशआरों का मतलब समझेगा वो

No comments:

Post a Comment