Translate

Tuesday, February 28, 2012

मुहब्बत की रुसवाई न पाई? हद हो गयी

20-08-1994
05:10 PM
मुहब्बत की रुसवाई न पाई? हद हो गयी
इश्क में नाकामी न पाई? हद हो गयी

अज़ी नाकामी तो मंज़िल है मुहब्बत की
मुहब्बत की मंज़िल न पाई? हद हो गयी

ख़ैर निभाता तो कौन?यहाँ मुहब्बत करके
साथ निभाने की कसम न खाई? हद हो गयी

बचाता तो कौन तुम्हे ग़र्क होने से
आशियाने में आग न लगाई? हद हो गयी  

No comments:

Post a Comment